कंपनियां

Tata Metaliks Q4 results: लाभ 6 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- April 28, 2023 | 5:44 PM IST

टाटा मेटालिक्स लिमिटेड (TML) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में छह फीसदी बढ़कर 55.56 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य रूप से रेवेन्यू बढ़ने से TML का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 52.46 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय भी चौथी तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 926 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह 808 करोड़ रुपये रही थी।

Also Read: Axis Bank Q4 Results: चौथी तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का हुआ घाटा

वहीं इस दौरान TML का कुल खर्च भी बढ़कर 863 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में खर्च 772 करोड़ रुपये था।

 

First Published : April 28, 2023 | 5:44 PM IST