Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 के क्रैश हो जाने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। टाटा ग्रुप ने इस भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। विमान में यात्रियों और चालक दल को मिलाकर कुल 242 लोग सवार थे। हालांकि अब तक इस हादसे में मरने वालों की सही संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों ने व्यापक जांच शुरू कर दी है।
टाटा ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी इस दुखद घटना से हम गहरे दुखी हैं। इस क्षण जो पीड़ा हम महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, और उन लोगों के साथ भी जो घायल हुए हैं।”
ALSO READ: Ahmedabad plane crash: विमान हादसे पर अधिक जानकारी जुटाने में लगी बोइंग, शेयर 9% लुढ़का
पोस्ट में आगे कहा गया, “टाटा ग्रुप इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा। इसके अलावा, घायलों का पूरा इलाज टाटा ग्रुप की ओर से कराया जाएगा और उन्हें हर जरूरी देखभाल व सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, हम बी. जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के निर्माण में भी सहायता प्रदान करेंगे।”