कंपनियां

विदेशी कंपनी के हाथों बिक गया TATA Group का यह बिजनेस, 28 फरवरी को पूरी हुई डील

सभी नियमों का पालन करने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह ट्रांजैक्शन पूरी तरह से पूरा हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2025 | 10:11 AM IST

Tata Communications ने अपनी 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tata Communications Payment Solutions Limited (TCPSL) को बेच दिया है। इसे ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Findi की भारतीय शाखा Transaction Solutions International (India) Pvt Ltd (TSI) ने खरीदा है।

इस डील को लेकर Tata Communications और Findi ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि सभी नियमों का पालन करने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह ट्रांजैक्शन पूरी तरह से पूरा हो गया।

Tata Communications ने TCPSL क्यों बेची?

अब सवाल उठता है कि आखिर Tata Communications ने यह कंपनी बेची ही क्यों? दरअसल, Tata Communications अब अपने मुख्य बिजनेस यानी नेटवर्क, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, IoT और मीडिया सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है। कंपनी का मानना है कि इन सेक्टर्स में तेजी से ग्रोथ हो रही है और वहां बेहतर मुनाफे की संभावना है। इसी रणनीति के तहत उसने यह सौदा किया है। Tata Communications के CFO कबीर अहमद शाकिर ने कहा, “यह सौदा हमारे बिजनेस को और ज्यादा मजबूत करने के लिए किया गया है। हम उन क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं, जहां भविष्य की संभावनाएं ज्यादा हैं।”

Findi को इस डील से क्या फायदा होगा?

Findi के लिए यह डील किसी जैकपॉट से कम नहीं है। इस अधिग्रहण के बाद Findi को 4,600 से ज्यादा ATM का एक बड़ा नेटवर्क मिल जाएगा, साथ ही White Label ATM प्लेटफॉर्म और पेमेंट स्विच जैसी टेक्नोलॉजी का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा, यह डील Findi को अपने 1.8 लाख से ज्यादा व्यापारियों (FindiPay और BankIT ब्रांड्स के तहत) के नेटवर्क में ATM लगाने में मदद करेगी। Findi के MD & CEO दीपक वर्मा ने कहा, “TCPSL के साथ यह डील हमें भारत में उन लोगों तक फाइनेंशियल सर्विस पहुंचाने में मदद करेगी, जिनके पास बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं।”

ग्राहकों और निवेशकों के लिए क्या मायने रखती है यह डील?

यह डील दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है। एक तरफ Tata Communications अपने कोर बिजनेस पर फोकस कर पाएगी, तो दूसरी तरफ Findi को भारत में डिजिटल पेमेंट और ATM नेटवर्क बढ़ाने का शानदार मौका मिलेगा। इस डील के जरिए Findi भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करेगा और डिजिटल बैंकिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगा।

Tata Communications और Findi ने यह भी आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों, ग्राहकों और बिजनेस पार्टनर्स के लिए ट्रांजिशन पूरी तरह से सुगम रहेगा। दोनों कंपनियां यह सुनिश्चित करेंगी कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और नए बदलावों का फायदा उन्हें मिले।

First Published : March 1, 2025 | 10:11 AM IST