कंपनियां

Tata Chemicals Q2 Result: कंपनी का शुद्ध लाभ 28% घटकर 495 करोड़ रुपये

कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 685 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 11, 2023 | 11:30 AM IST

टाटा केमिकल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28 प्रतिशत घटकर 495 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 685 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी की परिचालन से होने वाली आय जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 3,998 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,239 करोड़ रुपये थी।

टाटा केमिकल्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ 495 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 685 करोड़ रुपये था।’’

First Published : November 11, 2023 | 11:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)