टाटा कैपिटल एनसीडी के जरिये जुटाएगी रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:23 PM IST

टाटा कैपिटल और उसकी सहायक इकाई टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज निवेशकों को बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। जनवरी के अंतिम सप्ताह में दोनों कंपनियों के बोर्ड ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये रकम जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
पिछले पांच वर्षों के दौरान टाटा संस ने टाटा कैपिटल में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश वित्त वर्ष 2020 में और 2,500 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश वित्त वर्ष 2019 में किया गया था। टाटा संस ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक टीसीएल में कोई पूंजी निवेश नहीं किया है।
एक बैंकर ने कहा कि ताजा रकम जुटाने की ताजा पहल के तहत टाटा कैपिटल 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी जबकि शेष 500 करोड़ रुपये टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज जुटाएगी। टीसीएल टाटा समूह के वित्तीय सेवा कारोबार की प्रमुख कंपनी है जिसकी टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज (टीसीएफएसएल), टाटा क्लीनटेक कैपिटल (टीसीसीएल) और टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनैंस (टीसीएचएफएल) में शत प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक बैंकिंग सूत्र ने बताया कि ताजा ऋण कार्यक्रम के तहत जुटाई
जाने वाली रकम का उपयोग  ऋण कारोबार के विस्तार में किया जाएगा।
दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान टाटा कैपिटल फाइनैंशियल सर्विसेज ने 1,438 करोड़ रुपये के परिचालन राजस्व पर 210 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
 

First Published : February 7, 2022 | 10:59 PM IST