कंपनियां

डेस्कईट्स से पेशेवरों को साधने की तैयारी में जुटी स्विगी

इस पेशकश का उद्देश्य टेक पार्क, बिजनेस सेंटर और कॉरपोरेट कॉम्प्लेक्स सहित 7,000 से ज्यादा जगह पर ऑफिस जाने वालों तक पहुंच बनाना है।

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- August 04, 2025 | 11:18 PM IST

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को डेस्कईट्स पेश किया। इस पेशकश का उद्देश्य टेक पार्क, बिजनेस सेंटर और कॉरपोरेट कॉम्प्लेक्स सहित 7,000 से ज्यादा जगह पर ऑफिस जाने वालों तक पहुंच बनाना है। यह सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, चेन्नई, गुरुग्राम, पुणे और कोलकाता सहित 30 शहरों में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ग्राहक स्विगी प्लेटफॉर्म पर 2,00,000 रेस्टोरेंटों से करीब 7,00,000 खाद्य व्यंजनों में से खोजने के लिए ‘ऑफिस’ या ‘वर्क’ टाइप कर इस पेशकश तक पहुंच बना सकेंगे। इसमें वैल्यू कॉम्बो, स्ट्रेस मंचीज, डेडलाइन डेजर्ट, वन-हैंडेड ग्रैबीज, हेल्दी निबल्स और टीमवर्क बाइट्स जैसे कलेक्शन शामिल हैं जो ऑफिस जाने वालों को पसंद आते हैं।

आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इस पहल का पायलट परीक्षण किया था। उस चरण में स्ट्रेस मंचीज श्रेणी में चिकन पॉपकॉर्न बेंगलूरू में सबसे ऊपर था जबकि मुंबई में फ्राइज को सबसे जयादा पसंद किया गया और गुड़गांव में गार्लिक ब्रेडस्टिक्स सबसे अधिक लोकप्रिय थीं। हेल्दी निबल्स श्रेणी में सलाद सभी शहरों में ऑफिस जाने वालों के बीच पसंदीदा था।

कुल मिलाकर डेस्कईट्स के लिए मुंबई शीर्ष शहर के रूप में उभरा। ज ‘वन हैंड ग्रैबीज’ ऑफिस जाने वालों के बीच सबसे लोकप्रिय पेशकश साबित हुई, जिसकी कुल डेस्कईट्स ऑर्डर में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

First Published : August 4, 2025 | 10:35 PM IST