कंपनियां

Swiggy-Zomato से भी कम दाम में घर पहुंचा रहा खाना ONDC, क्या आपने किया यूज?

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 08, 2023 | 10:00 AM IST

भारत में फ़ूड डिलीवर करने वाली तरह-तरह की एप उपलब्ध है और इस सूची में Swiggy तथा Zomato सबसे बड़ा नाम है। भारतीय बाजार में फिलहाल इन दोनों कंपनियों का ही दबदबा है और ज्यादातर लोग इन्हीं दोनों एप से खाना आर्डर करते है। ये एप खाना डिलीवर करने की रकम भी वसूलती है और इस राशि में पिछले समय में वृद्धि भी हुई है।

अब तक, Zomato और Swiggy में फूड डिलीवरी टेक स्पेस का दबदबा था। दोनों प्लेटफॉर्म प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और उपयोगकर्ताओं के लिए प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव पेश करते हैं। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया एक नया मंच, Zomato और Swiggy के लिए एक कठिन प्रतियोगी बनकर उभर रहा है।

ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) दरअसल रेस्तरां को थर्ड पार्टी (Third Party) (जैसे जोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे उपभोक्ताओं को भोजन बेचने की अनुमति देता है।

बता दें कि ओएनडीसी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक दिन में 10,000 से अधिक के ऑर्डर मार्क को पार कर लिया है। इसके अलावा, यह उन लोगों द्वारा अधिक बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है, जिन्होंने स्विगी और ज़ोमैटो के साथ कीमतों की तुलना करते हुए स्क्रीनशॉट लिया और कहा कि ONDC की लागत अन्यों की तुलना में सस्ती है।

क्या है ओएनडीसी ? कब शुरू हुआ था ?

ओएनडीसी को दरअसल केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया गया है, को रेस्तरां को अपना भोजन सीधे कंज्यूमर्स को बेचने की अनुमति देता है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर राशन का सामान, घर की साज-सज्जा, साफ-सफाई के जरूरी सामान आदि भी उपलब्ध हैं।

बता दें कि बेंगलुरु सितंबर 2022 में ओएनडीसी का उपयोग करने वाला पहला शहर था। यह प्लेटफार्म कई शहरों में उपलब्ध है और लोग अच्छी डील प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

स्विगी और जोमैटो से सस्ता खाना

हमने फूड टेक स्पेस में नवीनतम प्लेटफॉर्म को भी आजमाया और परिणाम काफी प्रभावशाली थे। ONDC और Swiggy और Zomato जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के बीच दी जाने वाली कीमतों में काफी अंतर है।

कैसे करें ओएनडीसी का इस्तेमाल ?

ONDC का उपयोग UPI प्लेटफॉर्म पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है। सर्च बार में ‘ओएनडीसी’ टाइप करें और स्क्रीन पर कई तरह के विकल्प दिखाई देते हैं जिनमें किराने का सामान और साफ-सफाई के जरूरी सामान से लेकर फूड स्टोर तक शामिल हैं।

फिर आपको किराने के सामान और आवश्यक सफाई से लेकर खाद्य भंडार तक कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे। यदि आप एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओएनडीसी फूड पर जाएं और उस व्यंजन को देखें जिसे आप ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं।

First Published : May 8, 2023 | 10:00 AM IST