कंपनियां

Swiggy IPO: आईपीओ को सेबी की मंजूरी, कम से कम 21 दिन के लिए सार्वजनिक तौर पर रखना होगा DRHP

Swiggy का 11,000 करोड़ रुपये का हो सकता है इश्यू

Published by
समी मोडक   
Last Updated- September 24, 2024 | 11:05 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने फूड डिलिवरी दिग्गज स्विगी को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी दे दी है। मामले से सीधे जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने गोपनीय तरीके से 30 अप्रैल को सेबी के पास पेशकश दस्तावेज जमा कराए थे। इस वजह से आईपीओ की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि खबरें बताती है कि यह आईपीओ करीब 11,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें नए शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

स्विगी को आईपीओ पेश करने से पहले अद्यतन विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) कम से कम 21 दिन के लिए सार्वजनिक तौर पर रखना होगा। इस दौरान मसौदे पर आम लोगों को राय देने की इजाजत होगी। अवधि पूरी होने के बाद कंपनी आईपीओ ला सकती है। जोमैटो के बाद स्विगी सूचीबद्ध होने वाली दूसरी फूड डिलिवरी फर्म होगी। जोमैटो का मूल्यांकन अभी 2.6 लाख करोड़ रुपये है और इसके शेयर इस साल अभी तक 2.3 गुना उछल गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि स्विगी अपना आईपीओ नवंबर में पेश करना चाह रही है। अगर वह कामयाब रही तो स्विगी गोपनीय तरीके से दस्तावेज जमा कराकर आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी होगी। स्विगी के अलावा सिर्फ तीन अन्य कंपनियों ने इसके लिए गोपनीयता का मार्ग चुना है। ये हैं पार्टनर्स ग्रुप व केदार कैपिटल प्रवर्तित विशाल मेगा मार्ट, सॉफ्टबैंक प्रवर्तित होटल एग्रीगेटर ओयो और डीटीएच फर्म टाटा प्ले।

First Published : September 24, 2024 | 11:05 PM IST