कंपनियां

Sun Pharma Q3 Results: फार्मा कंपनी को दिसंबर तिमाही में 2,166 करोड़ रुपये का लाभ

Published by
भाषा
Last Updated- January 31, 2023 | 4:14 PM IST

फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,166 करोड़ रुपये हो गया। सन फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 2,059 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल परिचालन आय भी तीसरी तिमाही में 9,863 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,241 करोड़ रुपये हो गई।

सन फार्मा के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये प्रति शेयर पर 7.50 रुपये के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी।

First Published : January 31, 2023 | 4:14 PM IST