कंपनियां

सन लाइफ फाइनैं​शियल की GCC भारत में करेगी 1,000 लोगों की नियु​क्तियां

नियु​क्ति की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत में GCC विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- June 19, 2023 | 10:58 PM IST

कनाडाई फाइनैंशियल सर्विस कंपनी सन लाइफ फाइनैं​शियल की इकाई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) ने अगले दो साल में भारत में करीब 1,000 लोगों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने स्वयं को सन लाइफ ए​शिया सर्विस सेंटर्स (ASC) के अपने पिछले अवतार से बदलकर सन लाइफ ग्लोबल सॉल्युशंस (SLGS) के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

नियु​क्ति की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत में GCC विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है। नैस्कॉम-जिनोव की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वित्त वर्ष 2023 तक 1,580 विशेष जीसीसी केंद्र थे।

Also read: Nykaa Investor Day 2023: कंपनी की वृद्धि योजना पर विश्लेषकों की नजर

EY की नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2030 तक भारत में 2,400 GCC होने और हर साल नए GCC की कुल संख्या मौजूदा 70 से बढ़कर 115 हो जाएगी। वर्ष 2030 तक, भारतीय जीसीसी उद्योग में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 45 लाख हो जाने का अनुमान है जो मौजूदा समय में करीब 19 लाख है।

First Published : June 19, 2023 | 7:25 PM IST