कंपनियां

इंस्टाग्राम-फेसबुक पर बच्चों के लिए सख्ती

Meta ने कहा कि किशोर उपयोगकर्ताओं को अवांछित लोगों से संपर्क से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 25, 2024 | 11:19 PM IST

मेटा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किशोर उपयोगकर्ताओं के लिए कड़ी सेटिंग की घोषणा की है। कंपनी के इस कदम से अब 16 वर्ष (कुछ देशों में 18 वर्ष) से कम उम्र के उपयोगकर्ता अनजान लोगों से चैट (बातचीत) नहीं कर पाएंगे।

मेटा ने कहा कि किशोर उपयोगकर्ताओं को अवांछित लोगों से संपर्क से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसके बाद किशोर उपयोगकर्ताओं को ऐसे किसी भी व्यक्ति से सीधा संदेश प्राप्त करने पर रोक लग जाएगी जिन्हें वे फॉलो नहीं करते हैं और जिनसे वे जुड़े नहीं हैं। यह डिफॉल्ट सेटिंग रहेगी।

कंपनी ने ईमेल में लिखा है, ‘इस नई सेटिंग के तहत किशोर उपयोगकर्ता केवल उन्हीं लोगों को संदेश भेज सकते हैं या ग्रुप चैट से जुड़ सकते हैं जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं या जिनसे वे जुड़े हैं।’

First Published : January 25, 2024 | 11:19 PM IST