कंपनियां

Startup: जेस्टनी के संस्थापक नई फिनटेक कंपनी SwiffyLabs शुरू करेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म स्विफी लैब्स में निवेश करेगी

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- January 09, 2024 | 10:16 PM IST

अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें (BNPL) जैसी सुविधा देने वाली कंपनी जेस्टनी के संस्थापक लिजी चैपमैन और आशिष अनंतरामन नई स्टार्टअप कंपनी स्विफी लैब्स शुरू करने वाले हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) फिनटेक कंपनी है जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करेगी।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया को कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म निवेश करेगी। यह कवायद जेस्टमनी के बंद होने के एक महीने बाद शुरू की गई है।

इससे पहले कंपनी को फिर से शुरू करने की असफल कोशिश की गई थी। चैपमैन और अनंतरामन ने मई 2023 में जेस्टमनी से इस्तीफा दे दिया था।

उनका नए उद्यम का मकसद वित्तीय संस्थानों को एम्बेडेड फाइनैंस और इनवॉयस फाइनैंसिंग जैसे नए जमाने के उत्पादों को पेश करने में मदद करना और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर (DPI) का लाभ उठाना है।

इस बारे में जानकारी के लिए स्विफी लैब्स के संस्थापक चैपमैन और जियो प्लेटफॉर्म को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला।

First Published : January 9, 2024 | 10:16 PM IST