केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि स्टार्टअप कंपनियां नए भारत की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप कंपनियों ने मोबिलिटी, खानपान, परिधान आदि क्षेत्रों में विचारों के साथ नवोन्मेष की अपनी क्षमता दर्शायी है।
केंद्रीय मंत्री ने18 से 20 मार्च तक भारत मंडपम में शुरू होने वाले तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ से पहले एक कार्यक्रम में कहा, ‘सूरज उगने वाला है और यह हमारा समय है। मुझे आशा है कि हम चूकेंगे नहीं। मुझे उम्मीद है कि स्टार्टअप कंपनियों को संदेश भी स्पष्टता से जाएगा कि वे इस मौके को नहीं चूकें।’
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि अगले महीने होने वाला यह कार्यक्रम पिछले एक दशक में भारत की सफलता की गाथा को दर्शाने का एक मंच होगा। यह दुनिया को यह भी दिखाएगा कि भारत एक वैश्विक ताकत के तौर पर उभरा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM), नैशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेटर ऐंड सर्विस कंपनी, बूटस्ट्रैप इंक्युबेशन ऐंड एडवायजरी फाउंडेशन, टाई और इंडियन वेंचर ऐड ऑल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के पहले आयोजन में उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें भारत और विश्व की करीब1 हजार स्टार्टअप कंपनियां हिस्सा लेंगी।
यूनिकॉर्न स्टार्टअप, वैश्विक और घरेलू उद्यम पूंजीपति, कॉरपोरेट और उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारी जैसे वैश्विक और भारतीय हितधारक भी इसमें शिरकत करेंगे। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 1 हजार से अधिक स्टार्टअप कंपनियां, 1 हजार से ज्यादा निवेशक और 500 से अधिक इंक्युबेटर्स हिस्सा लेंगे। हमने महाकुंभ के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए 21 स्टार्टअप ब्रिज देशों को भी आमंत्रित किया है।’