विमानन कंपनी स्पाइसजेट की घरेलू यात्री बाजार में हिस्सेदारी जुलाई में घटकर केवल 3.1 प्रतिशत रह गई। जून में यह 3.8 प्रतिशत थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। नकदी की कमी झेल रही इस विमानन कंपनी ने जुलाई में 4,05,000 घरेलू यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 देश भर में फैलने से ठीक पहले स्पाइसजेट ने मार्च 2020 में 16 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की थी। विमानन कंपनी पिछले छह साल से घाटे में चल रही है।
दूसरी तरफ बाजार की अग्रणी विमानन कंपनी इंडिगो ने जुलाई में अपनी स्थिति मजबूत की। इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी जून की 60.8 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई में बढ़कर 62 प्रतिशत हो गई। उसने जुलाई में 80.47 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की।
अकासा एयर, जिसे पिछले छह महीने के दौरान बोइंग से कोई नया विमान नहीं मिला है, ने जुलाई में अपनी बाजार हिस्सेदारी में मामूली गिरावट देखी और यह घटकर 4.7 प्रतिशत रह गई जबकि जून में यह 4.8 प्रतिशत थी।