मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी एरिक्सन ने जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘क्वांटम ऑफ सोलास’ में इस्तेमाल किए गए हैडसेट को भारतीय बाजार में उतारा है।
सी902 साइबर-शॉट नामक इस नए मोबाइल फोन की कीमत 20,995 रुपये है और यह सभी प्रमुख मोबाइल रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।
उपभोक्ताओं को प्री-लोडेड स्पाई-स्टाइल गेम के पहले लेवल के साथ खुफिया एजेंट के रूप में जेम्स बॉन्ड के कारनामों को जानने का मौका मिलेगा। यह फोन 5एमपी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो फ्लैश, 100 फोटो रखने की क्षमता, मीडिया प्लेयर, थ्रीडी गेम्स, इंटरनेट जैसी खूबियों से लैस है।