facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

‘Woodpecker’ beer के साथ SOM डिस्टिलरीज ने कर्नाटक में रखा कदम, क्या है खासियत? इस राज्य में भी प्लांट लगाने का है प्लान

'Woodpecker' beer: कंपनी भारतीय सिंगल-माल्ट के नए पोर्टफोलियो को भी पेश करने की योजना बना रही है, ताकि बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा किया जा सके।

Last Updated- September 15, 2024 | 10:32 PM IST
SOM Distilleries enters Karnataka with 'Woodpecker' beer, what is its specialty? There is a plan to set up a plant in this state also 'Woodpecker' beer के साथ SOM डिस्टिलरीज ने कर्नाटक में रखा कदम, क्या है इसकी खासियत? इस राज्य में भी प्लांट लगाने का है प्लान

‘Woodpecker’ beer: भोपाल की कंपनी सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज (SOM Distilleries and Breweries) ने कर्नाटक बाजार में ‘वुडपेकर’ (Woodpecker) प्रीमियम बीयर के साथ एंट्री कर ली है। यह बीयर भारत की पहली ट्विस्ट कैप बीयर है। कंपनी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि वह वित्त वर्ष 2025 (FY25) तक लगभग 1,600 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रख रही है।

SOM Distilleries ने कर्नाटक में लॉन्च किए वुडपेकर बीयर के दो वेरिएंट

सोम डिस्टिलरीज ने कर्नाटक में वुडपेकर बीयर के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। पहला- वुडपेकर ग्लाइड (Woodpecker Glide), जो एक प्रीमियम माइल्ड बीयर है। और दूसरा- वुडपेकर क्रेस्ट (Woodpecker Crest), जो एक मजबूत और बोल्ड बीयर है।

क्या है कीमत और वजन

दोनों वेरिएंट्स की बोतल 650 मिलीलीटर (ml) और 330 मिलीलीटर की होंगी और अगर कैन लेते हैं तो वह 500 मिलीलीटर, 330 मिलीलीटर की होगी। इसके अलावा, ड्राफ्ट 50 लीटर और 30 लीटर में उपलब्ध हैं। Woodpecker बीयर के बोतल की कीमत लगभग 240 रुपये है, जबकि कैन की कीमत लगभग 180 रुपये (वेरिएंट और मात्रा के आधार पर) है।

SOM Distilleries and Breweries Limited के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) जे.के. अरोड़ा ने कहा, ‘हमें कर्नाटक बाजार में भारत की पहली ट्विस्ट कैप बियर- वुडपेकर को पेश करने पर गर्व है। यह इनोवेशन हमारी क्वालिटी और इनोवेशन को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम पिछले तीन वर्षों से अपने उत्पादों के साथ कर्नाटक में धूम मचा रहे हैं।’

अरोड़ा ने कहा, ‘अब, ग्लाइड और क्रेस्ट के साथ, हम अपनी उपस्थिति को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। ट्विस्ट कैप की शुरूआत बीयर पीने में एक महान क्रांति है, जो इसका मजा लेने का एक नया और सहज तरीका पेश करती है।’

कैसे तैयार होगी ‘Woodpecker’ बीयर, क्या है खासियत

SOM Distilleries ने बताया कि इसकी बीयर रेनियर क्षेत्र से आयात की गई Two-row barley, भारतीय माल्ट और जर्मन हॉप्स से तैयार की गई थी, जिससे यह दो माल्ट्स को मिलाकर भारत की पहली क्रॉस-माल्ट बीयर बन गई। वुडपेकर को 30 दिनों के भीतर तैयार किया जाता है। बेजोड़ स्थिरता और स्वाद सुनिश्चित करने के लिए हर महीने एक बैच तैयार किया जाता है।

इन 5 में से एक राज्य में खुल सकता है प्लांट

SOM डिस्टिलरीज ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2025 (FY25) के अंत तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश शामिल होगा। नया प्लांट ग्रीनफील्ड, ब्राउनफील्ड या मैन्युफैक्चरिंग डील के माध्यम से बनाया जा सकता है।

15% मार्केट हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

कंपनी भारतीय सिंगल-माल्ट के नए पोर्टफोलियो को भी पेश करने की योजना बना रही है, ताकि बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 तक 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।

First Published - September 15, 2024 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट