कंपनियां

SoftBank ने Paytm में 2 प्रतिशत हिस्सा बेचा, 950 करोड़ रुपये मिले

इस बिकवाली के बाद अब कंपनी में SoftBank की शेयरधारिता घटकर 5.06 प्रतिशत रह गई है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- January 24, 2024 | 9:57 PM IST

जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम की पैतृक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में पिछले एक महीने के दौरान अपनी दो प्रतिशत तक हिस्सेदारी घटाई है। सॉफ्टबैंक की इकाई एसवीएफ इंडिया हो​ल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड ने पिछले कुछ महीनों में खुले बाजार में अपने शेयर बेचकर हिस्सेदारी में कमी की है।

इस बिकवाली के बाद अब कंपनी में सॉफ्टबैंक की शेयरधारिता घटकर 5.06 प्रतिशत रह गई है। फरवरी 2023 में कंपनी की हिस्सेदारी 13.24 प्रतिशत थी। इस 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सॉफ्टबैंक को करीब 950 करोड़ रुपये मिले हैं।

कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, ‘एसवीएफ इंडिया हो​ल्डिंग्स (केमैन) ने 19 दिसंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच वन97 कम्युनिकेशंस के 12,706,807 इ​​क्विटी शेयर बेचे।’

दिसंबर 2023 तक पेटीएम में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी 63.72 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 60.92 प्रतिशत से ज्यादा है।

घरेलू निवेशकों ने इस अव​धि में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। उन्होंने अपना निवेश वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 4.06 प्रतिशत से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाह में 6.06 प्रतिशत कर लिया।

कंपनी का शुद्ध नुकसान तीसरी तिमाही में समेकित आधार पर घटकर 221.7 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 392 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर भी कंपनी ने अपना नुकसान 291.7 करोड़ रुपये के मुकाबले घटाया है।

First Published : January 24, 2024 | 9:57 PM IST