कंपनियां

ग्रोथ को गति देने के लिए Snapchat युवाओं पर लगा रही दांव

त्रिवेदी ने कहा कि भारत में Snapchat ने पिछले चार महीने के दौरान कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर दी है।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- March 20, 2024 | 11:32 PM IST

स्नैप इंक अपनी प्रमुख इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत की युवा आबादी पर बड़ा दांव लगा रही है। स्नैप के प्रबंध निदेशक (भारत) पुलकित त्रिवेदी ने बेंगलूरु में कंपनी के पहले कार्यक्रम में यह जानकारी दी। बेंगलूरु ऐप का प्रमुख विकास क्षेत्र है।

त्रिवेदी ने कहा ‘भारत दुनिया भर में 20 प्रतिशत जेन जेड का घर है, जो ब्रांडों और व्यवसायों को इस जनसंख्या संबंधी प्रभावशाली प्राथमिकताओं और तकनीकी प्रतिबद्धताओं का लाभ उठाने का बेजोड़ अवसर पेश करता है। स्नैपचैट इन युवाओं को रचनात्मक तरीकों से संलग्न करने के लिए अनूठा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। यह उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए जीवंत केंद्र के रूप में मौजूद है, जो अन्य प्लेटफार्मों पर आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।’

त्रिवेदी ने कहा कि भारत में स्नैप ने पिछले चार महीने के दौरान कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर दी है। उन्होंने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरु में टीम विस्तार के साथ हमारा लक्ष्य अपनी स्थिति को मजबूत करना और स्नैपचैटर्स के लिए नए और रोमांचक अनुभव प्रदान करना है। भारत में स्नैपचैट 20 करोड़ उपयोगकर्ताओं वाले दमदार आधार का दावा करता है।

हाल ही में यूगोव के सर्वेक्षण से पता चला है कि बेंगलूरु में 85 प्रतिशत स्नैपचैटर्स रोजाना इस ऐप का उपयोग करते हैं। अध्ययन से यह भी पता चला कि बेंगलूरु में 78 प्रतिशत भारतीय दोस्तों और परिवार के साथ मजेदार संपर्क सुविधा प्रदान करने में स्नैपचैट की क्षमता की सराहना करते हैं।

First Published : March 20, 2024 | 11:20 PM IST