श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस ने बुधवार को कहा कि निदेशक मंडल ने 2,500 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना सार्वजनिक पेशकश, पात्र संस्थागत नियोजन, निजी नियोजन, तरजीही शेयर व राइट्स इश्यू में से कोई एक या एक से अधिक जरिये से रकम जुटाने की है। बुधवार को आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही श्रेय इक्विपमेंट फाइनैंंस को सिंगापुर की मकारा कैपिटल पार्टनर्स से 2,200 करोड़ रुपये पूंजी निवेश से संबंधित टर्म शीट मिले हैं। एक टर्म शीट अमेरिका की एरेना इन्वेस्टर्स एलपी से 2,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए मिले हैं।
कंपनी ने कहा, स्वतंत्र निदेशकों वाली रणनीतिक समन्वय समिति इस प्रस्ताव का आकलन कर रही है और जरूरी कदम उठा रही है। इसके अलावा कंपनी को कई अन्य वैश्विक निजी निवेश फर्मों से अभिरुचि पत्र मिले हैं, जिनमें सेरबरस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, चाल्र्सटाउन कैपिटल एडवाइजर्स, कारवल इन्वेस्टर्स एलपी, वर्डे पार्टनर्स एशिया पीटीई लिमिटेड और मेस्टोन कैपिटल शामिल हैं।
कंपनी ने कहा, कई निवेशकों ने श्रेय में निवेश की इच्छा जताई है, जो पिछले 32 वर्षों से एक अग्रणी वित्तीय संस्थान के तौर पर भारत के निर्माण व बुनियादी ढांचा क्षेत्र को सहारा दे रहा है और उसका वित्त पोषण कर रहा है।
श्रेय ने इसके अलावा मार्च तिमाही और मार्च में समाप्त वर्ष के नतीजे भी घोषित किए। मार्च तिमाही में श्रेय का एकीकृत शुद्ध नुकसान 3,555.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 69.29 करोड़ रुपये रहा था। उच्च प्रावधान के कारण नुकसान बढ़ा है। कंपनी की कुल आय 593.68 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,610.36 करोड़ रुपये रही थी।
मार्च, 2021 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए श्रेय ने 5,513 करोड़ रुपये का एकीकृत प्रावधान किया है, जिसके बारे में कंपनी ने कहा कि यह प्रावधान पर नियामकीय अनिवार्यता के मुताबिक है।
