ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का प्लेटफॉर्म अब बांग्ला और उडिय़ा भाषा को भी सपोर्ट करेगा। यह कदम कंपनी के उस नजरिये का हिस्सा है, जिसमें ऑनलाइन कारोबार को भारतीय भाषाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए ज्यादा समावेशी और पहुंच में बनाया जाना है। फ्लिपकार्ट के ऐप में देश में व्यापक स्तर पर बोली जाने वाली इन दो भाषाओं को जोडऩे से देश भर के ग्राहक अब अपनी स्थानीय भाषा में प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट अब तक अपने प्लेटफॉर्म से भारत की सात भाषाओं को जोड़ चुकी है। ये भाषाएं देश की करीब 75 फीसदी आबादी बोलती है। इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नए इंटरनेट यूजर आसानी से ई-कॉमर्स को अपना सकें। अन्य भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें डेढ़ साल में अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है।
स्विगी उठाएगी टीकाकरण खर्च
दिग्गज खाद्य तकनीक कंपनी स्विगी ने कहा है कि वह अपने डिलिवरी साझेदारों के टीकाकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। वह देश भर में अपने सक्रिय डिलिवरी साझेदारों के कोविड-19 टीकाकरण का 100 फीसदी खर्च उठाएगी। इस समय स्विगी की करीब 500 शहरों में मौजूदगी है। इसके दो साल से अधिक डिलिवरी साझेदार हैं। स्विगी के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक सुंदर ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कंपनी डिलिवरी करने वाले महिला एवं पुरुष कर्मचारी देश की जीवनरेखा रहे हैं, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों को जरूरत के समय खाद्य एवं अन्य आवश्यक चीजों की आपूर्ति की।