कंपनियां

MBRGI के साथ शोभा रियल्टी का समझौता, दुबई में बनाएगी एक यूनिवर्सिटी

शोभा रियल्टी और यूएई की मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स (MBRGI) एक अरब दिरहम का अनुदान फंड भी स्थापित करेंगी।

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- March 28, 2024 | 11:33 AM IST

बेंगलूरु की रियल एस्टेट डेवलपर शोभा रियल्टी ने यूएई के सहायता कार्यक्रम फाउंडेशन के साथ परोपकार अनुदान समझौता किया है। इस समझौते के तहत भारतीय फर्म अगले चार साल में 40 करोड़ दिरहम की लागत से दुबई में एक विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी।

शोभा रियल्टी और यूएई की मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स (एमबीआरजीआई) एक अरब दिरहम का अनुदान फंड भी स्थापित करेंगी। इसके बारे में उनका कहना है कि यह दुनिया भर में लाखों को शिक्षा में सहायता
प्रदान करेगा।

विश्वविद्यालय परिसर भवन की 2,000 छात्रों की क्षमता होगी। यह परियोजना एमबीआरजीआई को सौंपी जाएगी। वह किसी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ सहयोग करेगी, जो यह अनुदान विश्वविद्यालय चलाएगी।

इस विश्वविद्यालय का लक्ष्य दुबई में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उपलब्ध उच्च शिक्षा के विकल्पों में विविधता लाना है।

First Published : March 19, 2024 | 11:05 PM IST