ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर शुक्रवार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्धता के बाद महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। ग्लेनमार्क फार्मा की सहायक का शेयर एनएसई में अपने इश्यू प्राइस 720 रुपये के मुकाबले महज 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 746 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एनएसई में 1,545 करोड़ रुपये के शेयर का कारोबार हुआ। यह शेयर कारोबारी सत्र में 799 रुपये तक ऊपर गया और 738 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
पिछले चार शेयरों के सूचीबद्धता के मुकाबले ग्लेनामार्क लाइफ का पहले दिन का प्रदर्शन सुस्त रहा। पिछले चार शेयर सूचीबद्धता पर 65 फीसदी से लेकर 113 फीसदी तक चढ़े थे। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि उधार लेकर इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले एचएनआई को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी ब्रेक इवन लागत 850 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा थी। इस आईपीओ में एचएनआई श्रेणी में 126 गुना आवेदन मिले थे और यह कुल मिलाकर 45 गुना आवेदन हासिल कर पाया था।
एपीआई विकसित करने वाली और उसकी विनिर्माता ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का मूल्यांकन अभी 9,167 करोड़ रुपये है। मारवाड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा है, वित्त वर्ष 21 की 28.7 रुपये प्रति शेयर की समायोजित आय को देखते हुए पीई 25 गुना बैठता है, जबकि उसकी समकक्ष डिविज लैब, लॉरस लैब्स और शिल्पा मेडिकेयर क्रमश: 64, 36.1 व 36.5 पीई पर कारोबार कर रहे हैं। आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर और 453.6 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था।