facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

आगाज पर मामूली चढ़ा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर

Last Updated- December 12, 2022 | 2:03 AM IST

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर शुक्रवार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्धता के बाद महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। ग्लेनमार्क फार्मा की सहायक का शेयर एनएसई में अपने इश्यू प्राइस 720 रुपये के मुकाबले महज 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 746 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एनएसई में 1,545 करोड़ रुपये के शेयर का कारोबार हुआ। यह शेयर कारोबारी सत्र में 799 रुपये तक ऊपर गया और 738 रुपये के निचले स्तर को छुआ।
पिछले चार शेयरों के सूचीबद्धता के मुकाबले ग्लेनामार्क लाइफ का पहले दिन का प्रदर्शन सुस्त रहा। पिछले चार शेयर सूचीबद्धता पर 65 फीसदी से लेकर 113 फीसदी तक चढ़े थे। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि उधार लेकर इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले एचएनआई को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी ब्रेक इवन लागत 850 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा थी। इस आईपीओ में एचएनआई श्रेणी में 126 गुना आवेदन मिले थे और यह कुल मिलाकर 45 गुना आवेदन हासिल कर पाया था।
एपीआई विकसित करने वाली और उसकी विनिर्माता ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का मूल्यांकन अभी 9,167 करोड़ रुपये है। मारवाड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा है, वित्त वर्ष 21 की 28.7 रुपये प्रति शेयर की समायोजित आय को देखते हुए पीई 25 गुना बैठता है, जबकि उसकी समकक्ष डिविज लैब, लॉरस लैब्स और शिल्पा मेडिकेयर क्रमश: 64, 36.1 व 36.5 पीई पर कारोबार कर रहे हैं। आईपीओ में 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर और 453.6 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था।

First Published - August 6, 2021 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट