ओएनजीसी से दो ऑर्डर मिलने के बाद दीप इडंस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
कंपनी के शेयर आज 57 रुपये के भाव पर खुले, लेकिन जल्दी ही 65.10 रुपये की ऊंचाई पर चले गए। इस वक्त यह 11 फीसदी ऊपर 64 रुपये के भाव पर चल रहा है।
कंपनी के मुताबिक ओएनजीसी से उसे 22.99 करोड़ रुपये मूल्य के दो ठेके मिले हैं। इसमें से अंकल्शेवर का ऑर्डर 3.28 करोड़ रुपये का है, जबकि मेहसाना का ऑर्डर 19.71 करोड़ रुपये का।
