भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओरावेल स्टेज लिमिटेड (OSL) से कुछ संशोधनों के साथ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के ड्रॉफ्ट पेपर को फिर से जमा कराने को कहा है। ओरावेल स्टेज लिमिटेड OYO ब्रांड के तहत काम करती है।
इस कदम से गुरुग्राम की आतिथ्य क्षेत्र की यूनिकॉर्न के IPO में देरी हो सकती है। OYO ने सितंबर, 2021 में 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए बाजार नियामक SEBI के पास दस्तावेज जमा कराये थे। IPO में 7,000 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जायेगी।
यह भी पढ़ें: BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने पद से दिया इस्तीफा, स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में सेवाएं देंगे
SEBI ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के IPO दस्तावेज को वापस कर दिया था और इसे संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है। हालांकि, नियामक ने दस्तावेजों के मसौदे में आवश्यक संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में लाभ 63 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।