facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

नायिका के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

Last Updated- December 12, 2022 | 12:16 AM IST

बाजार नियामक सेबी ने ऑनलाइन ब्यूटी स्टोर नायिका का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स बेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने कहा कि फाल्गुनी व संजय नायर प्रवर्तित कंपनी इस महीने के आखिर तक 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्यांकन (6 अरब डॉलर) पर आईपीओ पेश करने जा रही है।
सूत्रों ने कहा, इश्यू का कुल आकार (नए शेयर समेत) को संशोधित कर 5,300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। हालांकि मूल्यांकन पर अंतिम फैसला आईपीओ की पेशकश के करीब लिया जाएगा।
नायिका ने सेबी के पास 2 अगस्त को विवरणिका का मसौदा जमा कराया था। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का आकार 4,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था, जिसमें 525 करोड़ रुपये नए शेयर के जरिये जुटाए जाने थे। आईपीओ में अपना हिस्सा बेचने वालों में प्रवर्तक संजय नायर फैमिली ट्रस्ट, प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी और लाइटहाउस के अलावा एक दर्जन अन्य इकाइयां शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि आईपीओ में नए शेयर का हिस्सा बढ़ाकर 630 करोड़ रुपये कर दिया गया है। नायिका आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ब्रांड व कर्ज भुगतान में करेगी। कंपनी की योजना नए स्टोर पर 35 करोड़ रुपये खर्च कर ऑफलाइन में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की है।
नायिका के आईपीओ पर सबकी नजर होगी क्योंकि यह जुलाई में पहले कामयाब स्टार्टअप ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के आईपीओ के बाद आ रहा है। नायिका के आईपीओ को 75 फीसदी पात्र संस्थागत खरीदारों की अनिवार्य भागीदारी की दरकार होगी क्योंकि पिछले तीन वित्त वर्ष में से दो में नुकसान दर्ज किया है। आईपीओ में खुदरा श्रेणी 10 फीसदी होगी जबकि लाभ के मानक को पूरा करने वाली फर्मो में यह 35 फीसदी होता है।
ब्रोकिंग फर्म जेफरीज ने हालिया नोट में कहा है कि भारत में ऑनलाइन मौके विभिन्न श्रेणी की कंपनियों को आकर्षित कर रहा है और ज्यादातर मामलों में बढ़त लाभ की कीमत पर मिल रही है। यह अपने आप में नायिका को अलग दिखाता है, जो सौंदर्य के क्षेत्र में ई-कॉमर्स पावरहाउस है।
अन्य स्टार्टअप से उलट नायिका ने वित्त वर्ष 21 में 62 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया जबकि राजस्व 2,440 करोड़ रुपये रहा और जीएमवी 54 करोड़ डॉलर।
जेफरीज ने कहा है, नायिका ने वित्त वर्ष 19 में घाटा समाप्त कर दिया था और तब से एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 21 में बढ़कर 6.6 फीसदी पर पहुंच गया। नायिका ने वित्त वर्ष 21 में कर पश्चात लाभ में भी ब्रेक-ईवन हासिल कर लिया। सीमित नकदी खर्च और हल्की परिसंपत्ति वाली बैलेंस शीट को देखते हुए प्रवर्तकोंं की शेयरधारिता (अभी 54 फीसदी) ज्यादा है क्योंंकि अन्य उपभोक्ता इंटरनेट कंपनियों के मुकाबले हिस्सेदारी कम बिकी है। नायिका का गठन साल 2012 में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी की पूर्व प्रबंध निदेशक फाल्गुनी नायर ने किया था। अपने पति संजय नायर (पीई दिग्गज केकेआरके पूर्व सीईओ) के साथ उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 54 फीसदी है, जिसका मूल्यांकन आईपीओ कीमत पर 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा।

First Published - October 14, 2021 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट