facebookmetapixel
SBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

SBI Life ने किया डिविडेंड देने का ऐलान! जान लें रिकॉर्ड डेट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है।

Last Updated- March 01, 2025 | 8:11 AM IST
SBI Life Insurance Q2 PAT flat at Rs 380 crore as higher expenses weigh

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अपने निवेशकों को 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें सीधा मुनाफा मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है। आइए, जानते हैं डिटेल में।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने बताया है कि हर शेयर पर 2.70 रुपये (27%) का डिविडेंड दिया जाएगा। हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।”

कब तक खरीद लें शेयर? (रिकॉर्ड डेट)

अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ध्यान दें— 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) को जिनके पास SBI लाइफ के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

पैसे कब आएंगे अकाउंट में? (पेमेंट डेट)

निवेशकों को यह डिविडेंड 30 मार्च 2025 (रविवार) तक मिल जाएगा।

SBI लाइफ का डिविडेंड देने का इतिहास

SBI लाइफ इंश्योरेंस लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न देती आई है।

2024 में – 2.70 रुपये
2023 में – 2.50 रुपये
2022 में – 2.00 रुपये
2021 में – 2.50 रुपये

शेयर की ताजा स्थिति क्या है?

शुक्रवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1431.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 1468.40 रुपये से 2.54% कम था। दिनभर में इसने 1413.60 रुपये का लो और 1468.35 रुपये का हाई छुआ।

First Published - March 1, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट