facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

SBI Life ने किया डिविडेंड देने का ऐलान! जान लें रिकॉर्ड डेट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है।

Last Updated- March 01, 2025 | 8:11 AM IST
SBI Life Insurance Q2 PAT flat at Rs 380 crore as higher expenses weigh

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अपने निवेशकों को 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, जिनके पास इसके शेयर हैं, उन्हें सीधा मुनाफा मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और BNP पारिबास ग्रुप के संयुक्त वेंचर SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख भी घोषित कर दी है। आइए, जानते हैं डिटेल में।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने बताया है कि हर शेयर पर 2.70 रुपये (27%) का डिविडेंड दिया जाएगा। हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।”

कब तक खरीद लें शेयर? (रिकॉर्ड डेट)

अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ध्यान दें— 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) को जिनके पास SBI लाइफ के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

पैसे कब आएंगे अकाउंट में? (पेमेंट डेट)

निवेशकों को यह डिविडेंड 30 मार्च 2025 (रविवार) तक मिल जाएगा।

SBI लाइफ का डिविडेंड देने का इतिहास

SBI लाइफ इंश्योरेंस लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न देती आई है।

2024 में – 2.70 रुपये
2023 में – 2.50 रुपये
2022 में – 2.00 रुपये
2021 में – 2.50 रुपये

शेयर की ताजा स्थिति क्या है?

शुक्रवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 1431.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव 1468.40 रुपये से 2.54% कम था। दिनभर में इसने 1413.60 रुपये का लो और 1468.35 रुपये का हाई छुआ।

First Published - March 1, 2025 | 8:11 AM IST

संबंधित पोस्ट