देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स में 52,074 करोड़ रुपये के डूबते कर्ज को खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों से स्विस चैलेंज ऑक्शन के तहत बोली मंगाई है। सरकार के स्वामित्व वाली नैशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) से प्रमुख बोली मिलने के बाद यह पहल की जा रही है।
एनएआरसीएल ने 25 ऋणदाताओं का कर्ज खरीदने के लिए 15:85 नकद-प्रतिभूति पत्र के आधार पर 12 हजार करोड़ रुपये की पेशकश की है। एनएआरसीएल की बोली से लेनदारों की 23 फीसदी वसूली हो जाएगी। इससे पहले एनएआरसीएल ने कंपनी में लेनदारों का कर्ज लेने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की पेशकश की थी, लेकिन बाद में उसने अपनी पेशकश बढ़ाकर 12 हजार करोड़ रुपये कर दिया।
कंसोर्टियम के अन्य ऋणदाताओं में आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक, जेऐंडके बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्जिम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, सिडबी और आईएफसीआई शामिल हैं।
ऋणदाताओं में भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा 15,464 करोड़ रुपये का ऋण दिया है। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने 10,443 करोड़, आईडीबीआई बैंक ने 8,718 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 3,021 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक ने 3,084 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है।
आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्योरिटीज लिमिटेड को बिक्री प्रक्रिया के लिए ऋणदाताओं के संघ की ओर से प्रक्रिया सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है।