SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने ₹2.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। साथ ही, नई मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO के नाम का भी ऐलान कर दिया है।
सलिला पांडे को सौंपी गई कमान
SBI कार्ड्स के बोर्ड ने सलिला पांडे को नया MD और CEO नियुक्त किया है। वे 1 अप्रैल 2025 से इस पद को संभालेंगी और दो साल तक इस भूमिका में रहेंगी।
यह नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि अभिजीत चक्रवर्ती 31 मार्च 2025 को SBI से रिटायर हो रहे हैं। सलिला पांडे को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नामित किया है।
सलिला पांडे: 1995 से SBI की मजबूत कड़ी
सलिला पांडे SBI में चीफ जनरल मैनेजर हैं और उन्होंने 1995 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक वे भारत के सबसे बड़े बैंकिंग समूह का हिस्सा रही हैं।
उनकी शैक्षणिक योग्यता—
फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट
सर्टिफाइड फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM – GARP, USA)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स की सर्टिफाइड एसोसिएट
SBI कार्ड्स के शेयर में हल्का उतार-चढ़ाव
SBI कार्ड्स के इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई। सोमवार को SBI कार्ड्स का स्टॉक ₹853.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 0.56% कम रहा। (PTI के इनपुट के साथ)