टीवीएस मोटर कंपनी की फरवरी में बिक्री 20.71 प्रतिशत गिर कर फरवरी 2007 में 120,110 यूनिट से फरवरी 2008 में 93,235 यूनिट रह गई। कंपनी का कहना है कि हालांकि कंपनी के दोपहिया वहानों का निर्यात फरवरी 2007 में 8,017 यूनिट से बढ़कर 56 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2008 में 12,523 हो गया है। फिर भी कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री फरवरी 2007 में 70,155 यूनिट थी जो कि फरवरी 2008 में 33.62 प्रतिशत कम हो कर 46,565 रह गई।
स्कूटर खंड में फरवरी 2007 में 19,937 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष फरवरी में यह बिक्री 29.14 प्रतिशत गिर कर 14,126 यूनिट ही रह गई है। टीवीएस का बिक्री में गिरावट के पीछे तर्क है कि रिटेल फाइनैंस की कम उपलब्धतता, समय ब्याज दरों का बहुत ज्यादा होना और फाइनैंस करवाते कई कायदों की वजह से दोपहिया वाहनों की बिक्री पर इसका असर पड़ा है।
इसी के साथ कंपनी की ओर से हाल ही में 125 सीसी बाइक की श्रेणी में उतारी गई फ्लैम की अनुपलब्धतता के चलते कंपनी एग्जीक्युटिव बाइक श्रेणी से बाहर रही, जो कि आज बाजार का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है।
