रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी जामनगर रिफाइनरी से घरेलू कंपनियों को डीजल की बिक्री शुरू कर दी है, जिसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) को इस सप्ताह पहली खेप मिल भी गई।
पिछले महीने जामनगर रिफाइनरी का निर्यातोन्मुखी इकाई का दर्जा खत्म होने के बाद से ही आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल रिलायंस से बातचीत कर रही हैं।
एचपीसीएल को पहली खेप के रूप में 40, 000 टन डीजल मिला। एचपीसीएल वर्तमान में एस्सार आयल से 30 लाख टन पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की खरीद कर रही है।
