कंपनियां

S Chand ने 14 करोड़ रुपये में iNeuron की अपनी हिस्सेदारी बेची

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- December 22, 2022 | 10:49 PM IST

शिक्षा सामग्री कंपनी, एस चांद (S Chand) ने अपने एआई/डाटा साइंस एडटेक प्लेटफॉर्म आईन्यूरॉन इंटेलिजेस ( iNeuron Intelligence) की अपनी पूरी हिस्सेदारी को 14 करोड़ रुपये में फिजिक्सवाला (Physics Wallah) को बेच दिया है।

मुकेश शर्मा फैमिली ट्रस्ट, जो आईन्यूरॉन में सहायक निवेशक है, ने भी आईन्यूरॉन से बाहर निकलेगी। एस चंद ने 2021 में आईन्यूरॉन में 7 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी को यह हिस्सेदारी बेचने के बाद इसके निवेश का दोगुना रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ ही यह दूसरी बार होगा जब कंपनी अपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। एस चांद ने कुछ महीनों पहले ही, जुलाई 2022 में अपने निवेश पर 8 गुने के रिटर्न के साथ टेस्टबुक एडू सॉल्यूशन्स की हिस्सेदारी बेची थी।

एस चांद ऐंड कंपनी लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी सौरभ मित्तल ने कहा, ‘हम अब भारत के सबसे पसंदीदा शिक्षा प्लेटफार्मों में से एक को बागडोर सौंपकर खुश हैं और हमें विश्वास है कि आईन्यूरॉन और फिजिक्सवाला दोनों अपने विशेषज्ञ फैकल्टी और कई समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बेहतर तालमेल और भारत की डिजिटल शिक्षा की यात्रा को आगे बढ़ाने की क्षमता रखती हैं।’

यह भी पढ़ें: Tata Communications 486 करोड़ रुपये में Switch Enterprises का करेगी अधिग्रहण

उन्होंने कहा कि यह लेनदेन अतिरिक्त रूप से कंपनी को अपने एडटेक निवेशों को आकर्षक मूल्यांकन पर मोनेटटाइज करने में सक्षम बनाता है और भविष्य के निवेशों का पता लगाने के अवसर प्रदान करता है जो कपनी की भी विकास रणनीतियों में शामिल है। कंपनी के-12, टेस्ट की तैयारी और कॉलेज के लिए अपने तरीके से सॉल्यूशन्स और इंटरैक्टिव लर्निंग के मार्ग विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत की यात्रा को आगे बढ़ाने और नेविगेट करने के लिए नई पहल और सामग्री लॉन्च करने का प्रयास कर रही है।

First Published : December 22, 2022 | 9:58 PM IST