कंपनियां

Tata Communications 486 करोड़ रुपये में Switch Enterprises का करेगी अधिग्रहण

Published by
भाषा
Last Updated- December 22, 2022 | 4:07 PM IST

टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने 486 करोड़ रुपये के नकद सौदे में न्यूयॉर्क की लाइव वीडियो प्रोडक्शन कंपनी ‘द स्विच एंटरप्राइजेज’ (The Switch Enterprises) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से टाटा कम्युनिकेशंस 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों में वैश्विक पहुंच के साथ द स्विच के ग्राहकों का समर्थन करेगी। वहीं स्विच की ‘लाइव’ उत्पादन क्षमता से संगठनों को तेजी और कुशलता से उच्च गुणवत्ता वाली ‘इमर्सिव’ सामग्री का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki ने यात्री वाहनों के निर्यात के लिए Kamarajar बंदरगाह के साथ पांच साल का करार किया

बयान में कहा गया है, ‘स्विच एंटरप्राइजेज एलएलसी, अमेरिका टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (नीदरलैंड) बीवी को अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी।’ कंपनी ने कहा, ‘स्विच के अधिग्रहण का कुल मूल्य 5.88 करोड़ डॉलर या 486.3 करोड़ रुपये बैठेगा।’

First Published : December 22, 2022 | 3:56 PM IST