facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

रुचि रियल्टी मझोले शहरों में

Last Updated- December 07, 2022 | 5:02 AM IST

एफएमसीजी क्षेत्र के दिग्गज रुचि समूह की नई कंपनी रियल एस्टेट कंपनी रुचि रियलिटी होल्डिंग लिमिटेड इस साल देशभर में 800 करोड़ रुपये की रिहायशी और व्यावसायिक परियोजनाओं पर विचार कर रही है।


रुचि रियलिटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष शाहरा ने कहा, ‘अगले तीन वर्षों में कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम करने की योजना बनाई है, जिसमें हॉस्पिटैलिटी वर्ग भी शामिल है।’ मनीष का कहना है कि कंपनी होटल बनाने के लिए रैडिसन और इन्टरकॉन्टिनेंटल होटल से बात कर रही है।

150 करोड़ रुपये प्रति होटल निवेश राशि के साथ हर होटल में 200 कमरे होंगे और होटलों को बनाने के लिए कंपनी मझोले शहरों जैसे कि भुवनेश्वर, जमशेदपुर और इंदौर पर नजरें लगाए बैठी है।

फिलहाल कंपनी की चार परियोजनाएं शुरू हैं, जिनमें भोपाल और इंदौर में एकीकृत टाउनशिप की कोलकाता में ई एम बाईपास पर लक्जरी रिहायशी परिसर, कोलकाता के बंटाला में आईटी पार्क शामिल हैं। कंपनी ने मॉरीशस की निजी इक्विटी फर्म सन अपोलो के साथ गठजोड़ किया है, जो उसकी रिहायशी परियोजनाओं में लगभग 240 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

First Published - June 12, 2008 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट