facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

‘आगामी तिमाहियों में बढ़ेगा आरऐंडडी खर्च’

Last Updated- December 11, 2022 | 9:46 PM IST

तीसरी तिमाही (सितंबर से दिसंबर तक) में बायोकॉन का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 187 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 2,223 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबार के लिए लिहाज से इसका बायोसिमिलर खंड काफी सक्रिय रहा, जिसमें आय में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 981 करोड़ रुपये का इजाफा नजर आया है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स के प्रबंध निदेशक डॉ. अरुण चंदावरकर ने दीपशेखर चौधरी के साथ भविष्य में आरऐंडडी (अनुसंधान एवं विकास) व्यय और कंपनी के इंटरचेंजेबल इंसुलिन बायोसिमिलर द्वारा कारोबार को संचालित किए जाने आदि के संबंध बातचीत की। संपादित अंश:
तीसरी तिमाही के दौरान बायोलॉजिक्स के कारोबार पर इंटरचेंजेबल सेमग्ली
का राजस्व की दृष्टि से क्या असर रहा?
हमने नवंबर में अमेरिका में यह उत्पाद पेश किया था और निश्चित रूप से इसकी वजह से राजस्व में इजाफा देखा है। लेकिन यह केवल वियाट्रिस को हमारी आपूर्ति की वजह से हुआ है। जैसे ही वह आपूर्ति फॉर्मूलरी के जरिये ग्राहकों तक जाने लगेगी, हम लाभ के हिस्से को भी पहचानना शुरू कर देंगे। साथ ही इस उत्पाद से आपूर्ति और लाभ का हमारे विकसित बाजार के राजस्व में महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा।

माइलन के साथ बायोसिमिलर कारोबार के विलय की बातचीत की क्या स्थिति है?
हम पहले ही कह चुके हैं कि हम ऐसी किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकते, जो काल्पनिक प्रकृति की हो। चर्चाओं को छोड़ दें, तो हमने सार्वजनिक रूप से एक एकीकृत कंपनी बनने की अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त किया है। हम अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) के मोर्चे पर मजबूत हैं, हमारी पांच बायोसिमिलर को यूरोप में मंजूरी मिली हुई है और उनमें से तीन को अमेरिका में मंजूरी मिल चुकी है। वैश्विकबाजार के लिए बड़े स्तर पर वाणिज्यिक विनिर्माण में हमारी दमदार विश्वसनीयता है।

आपका अनुसंधान एवं विकास व्यय कम हो रहा है। क्या यह रुख जारी रहेगा?
पिछली तीन तिमाहियों के दौरान आपने आरऐंडडी की संख्या में जो कमी देखी, उसकी वजह यह थी कि हमारे वेव-2 और वेव-3 उत्पाद क्लीनिकल चरण में नहीं पहुंचे थे, जिनका आरऐंडडी की लागत में औसतन दो-तिहाई का योगदान है। दरअसल हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इस तिमाही में हमारे वेव-2 मोलेक्यूल क्लीनिक में प्रवेश कर जाएंगे, इसका मतलब यह है कि हम अगली कुछ तिमाहियों में उस अतिरिक्त आरऐंडडी की लागत को वहन करेंगे।

बायोलॉजिक्स कारोबार एबिटा मार्जिन पिछले एक साल में 38 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है। क्या आगे चलकर कोई सुधार होगा?
हमने हमेशा यह बात कही है कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रमुख एबिटा अनुमानित दायरे में बना रहेगा। अमेरिकी बाजार की ओर से राजस्व के योगदान के साथ प्रमुख एबिटा में इजाफा होगा, जो आम तौर पर अधिक लाभदायक बाजारों में से एक है और बढ़ रहा है।

अन्य बाजारों में इंटरचेंजेबल सेमग्ली के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी कैसे मददगार होगी?
हमारे पास कई बाजारों में कई स्वीकृतियां हैं, जो वास्तव में यूएस एफडीए की मंजूरी से पहले की हैं। हालांकि यूएस एफडीए की मंजूरी के फायदे जरूर हैं, क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर मरीजों और चिकित्सकों को इस बात का आश्वासन प्रदान करती है कि हमारा उत्पाद नवप्रवर्तक से अलग नहीं है।

First Published - January 21, 2022 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट