facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

सड़क कंपनियों को नए ऑर्डर की उम्मीद, नरमी से उबरने की आस

कई सड़क-निर्माण कंपनियों की ऑर्डर बुक और ऑर्डर प्रवाह कम हो रहा है क्योंकि राजमार्गों की निविदा प्रक्रिया धीमी हुई है।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:24 PM IST
सड़क कंपनियों को नए ऑर्डर की उम्मीद, नरमी से उबरने की आस, Road EPC firms' order book shrinks as highway tendering hits slow lane

कई सड़क-निर्माण कंपनियों की ऑर्डर बुक और ऑर्डर प्रवाह कम हो रहा है क्योंकि राजमार्गों की निविदा प्रक्रिया धीमी हुई है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि विविधीकरण, ऑर्डर के बढ़िया बैकलॉग और अगले वित्त वर्ष में निविदाओं के रुख में बदलाव की उम्मीद से कंपनियों को नरमी से उबरने में मदद मिलने की संभावना है।

राजमार्ग परियोजनाओं की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) तथा हाइब्रिड एन्यूइटी मॉडल (एचएएम) के लिए बोली लगाने वालों में से कई ने या तो ऑर्डर बुक में कमी की सूचना दी है या फिर उनको चालू वर्ष के लिए कोई ऑर्डर नहीं मिला है।

एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग के अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में विश्लेषकों के साथ एक बैठक में कहा था कि नौ महीनों में बमुश्किल करीब 75 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। केएनआर कंस्ट्रक्शंस के वरिष्ठ अधिकारी ने विश्लेषकों से इसी तरह के बयान में कहा ‘नहीं, हमें वित्त वर्ष 24 में कोई ऑर्डर नहीं मिला है।’ जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने ऑर्डर प्रवाह के अनुमान में भी कटौती की है।

नुवामा के विश्लेषकों ने कंपनी के संबंध में एक नोट में कहा है कि एनएचएआई द्वारा कम ऑर्डर दिए जाने से कंपनी को वित्त वर्ष 24 में अपने ऑर्डर हासिल करने का अनुमान घटाकर 6,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जो पहले 10,000 करोड़ रुपये (और शुरुआत में 20,000 करोड़ रुपये) था। ऑर्डरों की कमी से न तो साख के संबंध में चिंता पैदा हो रही है और न ही उत्साह में कमी आ रही है।

उद्योग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा ‘पिछले दो साल में नजर आए ऑर्डरों ने पिछले छह महीनों की सुस्ती की भरपाई कर दी है। हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद चीजें सुधरेंगी। हां, ऑर्डर बुक में कमी आई है लेकिन यह चिंता की बात नहीं है।’ इक्रा रेटिंग्स के उपाध्यक्ष और सेक्टर प्रमुख विनय कुमार भी इस बात से सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑर्डर बुक और राजस्व अनुपात अब भी लगभग तीन गुना स्तर पर अच्छा बना हुआ है। इसलिए हमें वित्त वर्ष 25 में राजस्व प्रभावित होने के आसार नहीं दिखते है।

उन्होंने कहा कि अगर सड़क की ईपीसी परियोजनाओं के लिए ऑर्डर में कमी का मौजूदा रुख जारी रहा तो वित्त वर्ष 26 से दबाव दिखना शुरू हो जाएगा। वित्त वर्ष 25 में ऑर्डरों के रुख में बदलाव से मदद मिल सकती है हालांकि पहली दो तिमाहियों में निविदा दिए जाने पर चुनाव का असर नजर आएगा।

सड़क क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारियों को यह भी उम्मीद है कि निर्माण-परिचालन-हस्तांतरण (बीओटी) मॉडल के तहत नई निविदाओं से सड़क ईपीसी क्षेत्र की कंपनियों को ईपीसी भागीदारों या उप-ठेकेदारों के रूप में मौके मिलेंगे।

First Published - February 29, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट