facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

RIL का बड़ा दांव: 3 अरब डॉलर का लिया लोन, 2025 की तैयारी शुरू

RIL ने लिया पिछले दो सालों में सबसे बड़ा लोन, SBI समेत 11 बैंकों के कंसोर्टियम ने किया फंड

Last Updated- January 04, 2025 | 11:37 AM IST
Reliance pauses buying of Venezuelan oil after Trump authorises 25% tariff

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने 11 बैंकों के कंसोर्टियम से 3 अरब डॉलर का लोन लिया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी का पिछले दो साल का सबसे बड़ा लोन सौदा है।

यह पांच साल का लोन पिछले महीने फाइनल हुआ। इस पर ब्याज दर SOFR (Secured Overnight Financing Rate) से 120 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। इसमें से $450 मिलियन जापानी येन में लिया गया है।

अब आप सोच रहे होंगे, इतना बड़ा लोन क्यों लिया? असल में रिलायंस को 2025 में अपने कुछ बड़े कर्ज चुकाने हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस लोन से $700 मिलियन पहले ही इस्तेमाल कर लिए हैं। बाकी फंड का इस्तेमाल इस तिमाही में जरूरत के हिसाब से किया जाएगा।

क्या है लोन की ब्याज?

मिड दिसंबर में तीन महीने का SOFR करीब 4.80% था। इस पर 120 बेसिस प्वाइंट जोड़ने पर यह लगभग 6% हो जाता है। जापानी येन वाले हिस्से पर ब्याज दर TIBOR (Tokyo Interbank Offer Rate) से 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है।

कौन-कौन से बैंक हैं साथ?

इस डील में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बैंक ऑफ अमेरिका की है, जिसने $343 मिलियन का लोन दिया है। इसके बाद DBS बैंक और HSBC ने $300 मिलियन, जापान के MUFG बैंक ने $280 मिलियन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने $275 मिलियन का योगदान किया है।

इसके अलावा, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, मिज़ुहो बैंक और SMBC ने $250 मिलियन दिए हैं। फर्स्ट अबू धाबी बैंक, सिटीबैंक और क्रेडिट एग्रीकोल CIB ने $241 मिलियन का फंड दिया है।

यह पहला मौका नहीं है जब रिलायंस ने ऐसा बड़ा कदम उठाया है। 2022 में भी कंपनी ने डुअल-करेंसी (डॉलर और येन) लोन के तहत $3 बिलियन का लोन लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर $5 बिलियन कर दिया गया।

क्या है रिलायंस की ताकत?

रिलायंस इंडस्ट्रीज को S&P से BBB+ रेटिंग मिली हुई है, जो भारत की सॉवरेन रेटिंग (BBB-) से बेहतर है। यह कंपनी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए बेहद आकर्षक बनाती है।

First Published - January 4, 2025 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट