कंपनियां

रिटेल टेक फर्म Ace Turtle ने 293 करोड़ रुपये जुटाए

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- May 02, 2023 | 10:33 PM IST

रिटेल टेक फर्म ऐस टर्टल (Ace Turtle) ने रकम जुटाने की कवायद में 3.4 करोड़ डॉलर (293 करोड़ रुपये) की रा​शि जुटाई है, जिसका इस्तेमाल कारोबार वृद्धि और कर्मचारियों की भर्ती के लिए किया जाएगा।

फंडिंग के इस सीरीज B दौर का नेतृत्व नए निवेशकों – वर्टेक्स ग्रोथ (Vertex Growth), एसबीआई इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड (SBI Investment Co. Ltd), फारग्लोरी (Farglory), लेसिंग नाइन (Lesing Nine), स्ट्राइड वेंचर्स (Stride Ventures), टस्कन वेंचर्स (Tuscan Ventures) और ट्रिफेक्टा कैपिटल (Trifecta Capital) ने किया।

Also Read: आवास वित्त शाखा में 15 प्रतिशत हिस्सा बेचने की कोई पक्की योजना नहीं : श्रीराम फाइनैंस

मौजूदा निवेशक वर्टेक्स साउथईस्ट एशिया ऐंड इंडिया और इनोवेन कैपिटल ने भी इस दौर में हिस्सा लिया। ऐस टर्टल के मुख्य कार्या​धिकारी नितिन छाबड़ा ने कहा कि इस फंड का उपयोग अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों को विकसित करने के लिए किया जाएगा, जो ओम्नीचैनल का बाधा रहित परिचालन सुनिश्चित करते हैं और नए फैशन तथा लाइफस्टाइल ब्रांडों के लिए लाइसेंस प्राप्त करते हैं।

First Published : May 2, 2023 | 8:13 PM IST