स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़ की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने ऐलान किया है कि उसकी खोज गतिविधियों की वजह से उसके रिजर्व में मौजूद धातु की मात्रा में 4.63 करोड़ टन का इजाफा हुआ है। 2007-08 वित्त वर्ष में कंपनी के रिजर्व में 67 लाख टन की गिरावट दर्ज की गई थी।
कंपनी ने बीएसई को आज बताया क उसके पास मौजूद कुल भंडार की मात्रा 31 मार्च, 2009 को 27.2 करोड़ टन थी। इसमें से 3.15 करोड़ भंडार जिंक आधारित धातुओं का है।
