अदाणी ग्रुप की फर्मों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 25 जनवरी को जारी होने के बाद पहली बार मंगलवार को बढ़ा।
मंगलवार को अदाणी ग्रुप की फर्मों का बाजार पूंजीकरण 10,000 करोड़ रुपये बढ़ा जबकि पिछले आठ कारोबारी सत्र में इसमें 9.4 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई थी।
मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 14.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। समूह की कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी की वजह कर्ज के पुनर्भुगतान और कुछ हद तक शॉर्ट कवरिंग रही।
अदाणी समूह के प्रवर्तकों ने सोमवार को 1.11 अरब डॉलर का कर्ज समय से पहले चुका दिया, इस तरह से अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ट्रांसमिशन के गिरवी शेयर छुड़ा लिए।
अदाणी की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से छह में मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज हुई। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 5 फीसदी टूटा जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 0.8 फीसदी की गिरावट आई। उधर, अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 1.3 फीसदी की उछाल आई।
अदाणी समूह के शेयर
7 फरवरी इस साल बदलाव
कंपनी एमकैप कीमत* कीमत** एमकैप
एईएल 2.05 1,802.5 -53.3 -2.34
अदाणी पोर्ट्स 1.20 553.3 -32.4 -0.57
अंबुजा सीमेंट्स 0.76 383.7 -26.8 -0.28
अदाणी टोटाल 1.61 1,467.5 -60.3 -2.45
एसीसी 0.37 1,995.9 -18.3 -0,08
अदाणी ग्रीन 1.34 843.2 -56.4 -1.72
अदाणी विल्मर 0.52 399.4 -35.3 -0.28
एनडीटीवी 0.01 217.0 -37.2 -0.01
अदाणी पावर 0.67 173.4 -42.1 -0.49
अदाणी ट्रांसमि. 1.40 1,251.7 -51.7 -1.49
कुल 9.93 -9.73
* रुपये में
** फीसदी में। एमकैप : लाख करोड़ रुपये
स्रोत : ब्लूमबर्ग/एक्सचेंज। संकलन : बीएस रिसर्च ब्यूरो