facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

रिलायंस के मार्जिन में आई कमी

Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 PM IST

जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान यहां तक कि सरकारी स्वामित्व वाली रिफाइनरियों ने अपने जमा स्टॉक के बलबूते अब तक का सबसे अधिक मार्जिन दर्ज किया।


लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, के मार्जिन में बढ़त की वह धार नहीं दिखी और मार्जिन उम्मीद से कम, मामूली इजाफे के साथ बढ़ा। यह पहली तिमाही है जिसमें मुकेश अंबानी की कंपनी ने सरकारी रिफायइनरी कंपनियों की तुलना में कम मार्जिन कमाया है।

3.3 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाली या फिर कहें कि भारतीय रिफाइनिंग की कुल क्षमता में 22 प्रतिशत का योगदान देने वाली रिलायंस रिफाइनरी निम् स्तर के कच्चे तेल का इस्तेमाल कर बेहतरी गुणवत्ता वाले पेट्रोलियम उत्पाद बना सकते हैं। इससे कंपनी को अधिक मार्जिन कमाने का मौका मिलता है। कंपनी पर नजर बनाए हुए मुंबई के एक विश्लेषक का कहना है, ‘यह काफी हैरान कर देने वाला है कि रिलायंस के रिफाइनरी मार्जिन में विकास कम रहा। यह बाजार उम्मीदों से काफी कम है।’

रिलायंस रिफाइनरी मार्जिन 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में 15.7 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15.4 डॉलर प्रति बैरल था। इस तिमाही में विश्लेषकों को कंपनी ने 17 डॉलर प्रति बैरल मार्जिन की उम्मीद थी। सरकारी रिफाइनरी जैसे मंगलूर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल) का जून, 2008 तिमाही में रिफाइनिंग मार्जिल 18.3 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) का मार्जिन 16.81 डॉलर प्रति बैरल रहा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की कोच्ची रिफाइनरी ने समान तिमाही में 18.65 डॉलर प्रति बैरल का मार्जिन दर्ज किया।

यह परिणाम उस समय देखने को मिले जब कांग्रेस सरकार को नया-नया समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी ने निजी सेक्टर रिफाइनिंग कंपनियों के विंडफॉल मुनाफा पर कर लगाने की मांग की थी। सरकारी रिफाइनिंग कंपनियों के मार्जिन हालांकि उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष की बाकी बची हुई तिमाहियों में घटेंगे, क्योंकि कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतें घट रही हैं। दिल्ली के एक विश्लेषक का कहना है, ‘कम जटिलता वाली रिफाइनरियां जैसे सरकारी स्वामित्व वाली रिफाइनरियां आगे भी अपना अधिक मार्जिन बनाए रखने में मुश्किलों का समाना करेंगी।

बाकी पूरे वित्त वर्ष में उनकी वृध्दि दर 10 डॉलर प्रति बैरल पर गिर कर पहुंच जाएंगी।’ उनका कहना है कि साल के अंत तक रिलायंस रिफाइनरी का का मार्जिन बढ़कर 17 डॉलर प्रति डॉलर तक पहुंच सकता है। पिछली तिमाही में सरकारी रिफाइनरियों का अधिक मार्जिन मुख्य तौर पर स्टॉक से मिलने वाले अधिक लाभ की वजह से था। एमआरपीएल का समान तिमाही में 11 डॉलर प्रति बैरल स्टॉक लाभ रहा, जबकि आईओसी का यह आंकड़ा लगभग 6 डॉलर प्रति बैरल था। विश्लेषकों का कहना है कि दूसरी तरफ रिलायंस का स्टॉक लाभ 1 डॉलर प्रति बैरल से हल्का सा ज्यादा था।

स्टॉक प्रबंधन

कंपनी                            अप्रैल             जून
                                      2007           2008
रिलायंस इंडस्ट्रीज        15.40           15.70 
इंडियन ऑयल             10.74           16.81
मंगलूर रिफाइनरी           8.76           15.89
एचपीसीएल (मुंबई)        9.04           18.03
एचपीसीएल (विजाग)     7.80           17.05
बीपीसीएल (कोच्चि)       7.97           18.65
बीपीसीएल (मुंबई)          6.50             9.29
भारतीय रिफाइनरी कंपनियों का मर्जिन (डॉलरबैरल)

First Published - August 5, 2008 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट