दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मार्च 2023 की तिमाही में शुद्ध लाभ (net profit) 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Reliance Jio ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये रहा था।
Reliance Jio के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल 2021-22 की समान अवधि में यह 20,945 करोड़ रुपये थी।
Also read: Tim Cook India Visit: भारत-अफ्रीका में साथ मिलकर काम करेंगे टिम कुक, सुनील मित्तल
गत 31 मार्च को समाप्त समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में Reliance Jio का मार्च तिमाही में बढ़ा 13 फीसदी मुनाफा का शुद्ध लाभ (net profit) 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है।
समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय (annual revenue from operations) भी करीब 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 90,786 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये रही थी।