कंपनियां

मुकेश अंबानी की कंपनी कब जारी करेगी Q3 रिजल्ट? RIL ने बताया पूरा शेड्यूल

मुकेश अंबानी की कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजों के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख बताई, एनालिस्ट मीट भी होगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 09, 2026 | 8:23 AM IST

RIL Q3 Results: कमाई के सीजन की शुरुआत के साथ ही BSE और NSE में लिस्टेड कई कंपनियां वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीखें घोषित कर रही हैं। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने भी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का शेड्यूल साझा किया है। कंपनी ने गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को होगी।

एक्सचेंज को दी गई जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस मीटिंग में कंपनी के 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

RIL Q3 Results आने का संभावित समय

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे 17 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 7 बजे घोषित किए थे। इसी आधार पर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने Q3 नतीजे भी शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को शाम के समय, लगभग इसी वक्त जारी कर सकती है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि बोर्ड मीटिंग के बाद एनालिस्ट मीट का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय नतीजों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Q3 नतीजों से पहले चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार: Airtel से HCL Tech तक, ब्रोकरेज ने बताए टॉप पिक

RIL: पिछली तिमाही का प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 15.9 फीसदी बढ़कर ₹22,146 करोड़ रहा था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹19,101 करोड़ था। कंपनी की यह मजबूत कमाई मुख्य रूप से कंज्यूमर बिजनेस और ऑयल-टू-केमिकल कारोबार के बेहतर प्रदर्शन से आई थी।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू Q2 FY26 में ₹2,83,548 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 9.9 फीसदी की बढ़त को दिखाता है। वहीं, EBITDA ₹50,367 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है। EBITDA मार्जिन बढ़कर 17.8 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 17 फीसदी था।

RIL का शेयर भाव

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को बीएसई पर ₹1,470.30 पर बंद हुए। यह पिछले बंद भाव ₹1,504.10 के मुकाबले ₹33.80 या 2.25 फीसदी की गिरावट है।

First Published : January 9, 2026 | 8:17 AM IST