कंपनियां

Reliance Industries ने अपनी ही सब्सिडियरी की कंपनी RCML का अधिग्रहण किया, 314 करोड़ रुपये में हुई डील

RCML Acquisition: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘यह लेनदेन कंपनी और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के बीच है इसलिए, यह एक संबंधित पक्ष वाला लेनदेन है।'

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 08, 2024 | 8:30 PM IST

RCML Acquisition: एशिया के सबसे अमीर उग्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने पेट्रोकेमिकल और हाइड्रोजन के निर्माण में लगी अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी की ही सब्सिडियरी का 314.48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। यह जानकारी कंपनी ने आज शेयर बाजार को दी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अधिग्रहण की गई रिलायंस केमिकल्स एंड मैटेरियल्स लिमिटेड (Reliance Chemicals and Materials Limited/RCML) रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड ( Reliance Projects & Property Management ServicesLimited/RPPMSL) के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। यानी आसान भाषा में कहें तो आज रिलायंस की तरफ से अधिग्रहण की गई कंपनी RCML इसी की सब्सिडियरी कंपनी RPPMSL की सब्सिडियरी कंपनी है।

RCML का क्यों किया गया अधिग्रहण

शेयर बाजार को दिए गए बयान में कंपनी ने कहा, ‘RCML को एक प्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने का प्रस्ताव है। इसीलिए कंपनी ने RPPMSL से RCML की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 314.48 करोड़ रुपये में हासिल कर ली है।’

क्या करती है रिलायंस के अधिग्रहण वाली RCML

पेट्रोकेमिकल, विनाइल (Vinyls), हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव्स, दुर्लभ एवं औद्योगिक गैस (Rare & Industrial gases), बायो एनर्जी प्रोडक्ट्स और कार्बन फाइबर के निर्माण का व्यवसाय शुरू करने के लिए RCML का दो नवंबर, 2022 को गठन किया गया था।

कौन-कौन होगा हिस्सेदार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘यह लेनदेन कंपनी और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के बीच है इसलिए, यह एक संबंधित पक्ष वाला लेनदेन है।’

कंपनी ने कहा कि इन लेनदेन के लिए सरकारी या रेगुलेटर किसी भी परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी की तरफ से किए गए इस लेनदेन में प्रमोटर ग्रुप या रिलायंस ग्रुप की किसी कंपनी से कोई लेना देना नहीं है।

शेयरों में उछाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 1.18 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर BSE पर 33 अंकों की बढ़त के साथ 2836.95 रुपये पर बंद हुए। जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 2866.95 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

First Published : May 8, 2024 | 8:29 PM IST