कंपनियां

Reliance-Demerger: ईशा अंबानी, राजीव महर्षि रिलायंस की फाइनैंशियल सर्विस कंपनी में डायरेक्टर नियुक्त

नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई

Published by
भाषा   
Last Updated- July 08, 2023 | 6:59 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग की गई फाइनैंस सर्विस कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

रिलायंस ने अपने फाइनैंशियल सर्विसेज के उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) में विभाजित करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के रूप में सूचीबद्ध करने का पहले ही ऐलान किया था।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जहां कंपनी को अलग करने की प्रभावी तारीख एक जुलाई तय की गई है, वहीं नई कंपनी के शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक (non-executive director) नियुक्त किया गया है। रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी (executive) अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं।

कंपनी ने बताया कि गृह सचिव और CAG रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि को RSIL में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और PwC के साथ काम कर चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल मनु तन्ना को भी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

बैंकर हितेश कुमार सेठिया को तीन साल के लिए RSIL का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह कंपनी उपभोक्ताओं और कारोबारियों को संपत्ति के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर ऋण देगी। बाद में यह बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं भी देगी।

रिलायंस के प्रत्येक शेयरधारक को मूल कंपनी के एक शेयर पर नई फर्म का एक शेयर मिलेगा।

First Published : July 8, 2023 | 6:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)