कंपनियां

लोटस चॉकलेट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए रिलायंस ओपन ऑफर लेकर आई

दोनों कंपनियां खुले बाजार से 115.50 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर लोटस चॉकलेट के 33.38 लाख शेयरों का अधिग्रहण करेंगी।

Published by
भाषा
Last Updated- January 06, 2023 | 4:17 PM IST

रिलायंस समूह की दो कंपनियां – रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) लोटस चॉकलेट में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लेकर आई है।

डीएएम कैपिटल ने एक नोटिस में कहा कि दोनों कंपनियां खुले बाजार से 115.50 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर लोटस चॉकलेट के 33.38 लाख शेयरों का अधिग्रहण करेंगी।

शेयर बाजारों को गुरुवार को दी जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव पूरी तरह मंजूर होने पर ऑफर का कुल आकार 38.56 करोड़ रुपये होगा। पब्लिक नोटिस में कहा गया कि ओपन ऑफर 21 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक चलेगा। लोटस चॉकलेट के शेयर बृहस्पतिवार को 149.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

RCPL, RRVL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। पिछले हफ्ते RRVLने लोटस की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 51 प्रतिशत हिस्से के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इसके बाद यह ओपन ऑफर लाया गया है।

First Published : January 6, 2023 | 4:17 PM IST