कंपनियां

रेबेल फूड्स भारत में चलाएगी वेंडीज के रेस्तरां

Published by
पीरज़ादा अबरार
Last Updated- February 28, 2023 | 9:54 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट रेस्तरां कंपनी रेबेल फूड्स ने वैश्विक पारंपरिक क्यूएसआर (क्विक सर्विस रेस्तरां) उद्योग में पैठ बढ़ाने के लिए अमेरिका की दिग्गम बर्गर कंपनी वेंडीज के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी में पारंपरिक रेस्तरां के विकास के लिए प्रतिबद्धता और क्लाउड किचन के लिए उनके मौजूदा विकास समझौते पर निर्माण शामिल है।

इस विस्तारित और नई फ्रैंचाइजी प्रतिबद्धता में रेबेल डिलिवरी, ऑटोमेशन और नवोन्मेष में डिजिटल विशेषज्ञता के साथ भारत में रेस्तरां मॉडल विकसित करने में ब्रांड की मदद करेगी।

रेबेल फूड्स के सह-संस्थापक सागर कोचर ने कहा कि इस बाजार में आगे रहने के लिए अपने बेहतर गुणवत्ता वाले बर्गर के लिए प्रसिद्ध वेंडीज से बेहतर कोई कंपनी नहीं है।

कोचर ने कहा कि इस सहयोग से रेबेल फूड्स न केवल दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट रेस्तरां कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखेगी, बल्कि बड़े वैश्विक क्यूएसआर ब्रांड को बढ़ाने वाली भारत की एकमात्र क्लाउड किचन कंपनी भी होगी।

First Published : February 28, 2023 | 9:54 PM IST