रियल एस्टेट

NCR से बाहर उछाल का असर: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट परियोजना पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर पर

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल राज्य में 259 परियोजनाओं के पंजीकरण हुए थे

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- January 09, 2026 | 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में परियोजनाओं के कुल पंजीकरण में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह संख्या रिकॉर्ड 308 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहर के शहरों में 2025 में रियल एस्टेट निवेश में तेजी देखी गई है।

उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल राज्य में 259 परियोजनाओं के पंजीकरण हुए थे। इसमें बताया गया है कि राज्य में पूंजी निवेश 2025 में बढ़कर 68,328 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के 44,526 करोड़ रुपये से 53.5 प्रतिशत ज्यादा है।

Also Read: बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजह

स्वीकृत यूनिटों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है और यह वर्ष 2024 में 69,365 से बढ़कर 2025 में 84,976 हो गई जो 22.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 2025 में स्वीकृत यूनिटों में से 62,672 आवासीय थीं, जिनमें फ्लैट, प्लॉट और विला शामिल थे जबकि 22,304 कमर्शियल इकाइयां थीं, जैसे दुकानें

और स्टूडियो।

First Published : January 9, 2026 | 10:12 PM IST