रियल एस्टेट

किफायती आवास परियोजनाओं के लिए साथ आए Sunteck Realty और IFC

विश्व बैंक का सदस्य आईएफसी उभरते बाजारों में निजी क्षेत्र पर केंद्रित सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 22, 2023 | 11:50 AM IST

सनटेक रियल्टी और आईएफसी (Sunteck Realty and IFC) ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में चार-छह किफायती आवास परियोजनाएं (housing projects) विकसित करने के वास्ते 750 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए एक संयुक्त मंच स्थापित किया है।

विश्व बैंक का सदस्य आईएफसी उभरते बाजारों में निजी क्षेत्र पर केंद्रित सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है। सनटेक रियल्टी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘750 करोड़ रुपये तक के कुल निवेश के साथ एक संयुक्त मंच तैयार करने के लिए आईएफसी के साथ साझेदारी की है।’’

यह भी पढ़ें : मुंबई में 2023 में आवासीय इकाइयों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद : NAREDCO-JLL

निवेश के तहत एमएमआर में चार से छह हरित Housing Projects में करीब 12,000 आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। आईएफसी 330 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा, जबकि शेष निवेश सनटेक रियल्टी द्वारा किया जाएगा।

सनटेक रियल्टी के मुख्य प्रबंध निदेशक कमल खेतान ने कहा , ‘‘ हम भारत में आवास की कमी को दूर करने के अपने साझा लक्ष्य में आईएफसी के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं।’’

यह भी पढ़ें : जमकर बिक रहे घर और ऑफिस, एक साल में 38 प्रतिशत बढ़ा रियल एस्टेट सेक्टर पर बैंकों का बकाया कर्ज: RBI

भारत में आईएफसी के ‘कंट्री हेड’ वेंडी वर्नर ने कहा, ‘‘ यह निवेश सनटेक रियल्टी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ साझेदारी के माध्यम से किफायती तथा पर्यावरण-अनुकूल आवास का समर्थन करके अधिक समावेशी शहर बनाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’

First Published : September 22, 2023 | 11:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)