रियल एस्टेट

Godrej Properties का पहली तिमाही में नेट कर्ज 45 प्रतिशत बढ़कर 5,298 करोड़ रुपये पर

Godrej Properties का मुख्य ध्यान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे और बेंगलूरु के बाजारों पर है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 17, 2023 | 3:51 PM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का शुद्ध कर्ज (net debt) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 5,298 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी पर यह कर्ज प्रमुख शहरों में जमीन खरीदने के कारण बढ़ा है।

निवेशकों के समक्ष प्रेजेंटेशन के अनुसार, गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज पर शुद्ध कर्ज 30 जून को 5,298 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च के अंत में 3,649 करोड़ रुपये था। ऋण-इक्विटी अनुपात 0.56 है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल अप्रैल से नए कारोबार के लिए काफी सक्रियता दिखाई है, जिसके तहत कंपनी काफी जमीन खरीद रही है और जमीन मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौतों (JDA) भी कर रही है।

कंपनी का मुख्य ध्यान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे और बेंगलूरु के बाजारों पर है। घरों की भारी मांग से उत्साहित कंपनी ने नई परियोजनाएं विकसित करने के लिए पिछले वित्त वर्ष में 18 प्लॉट खरीदे। इन परियोजनाओं से कंपनी को 32,000 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है।

First Published : August 17, 2023 | 3:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)