RBI ने सभी शहरी सहकारी बैंकों (UCB) को अप्रैल 2023 तक CCO नियुक्त करने के दिए निर्देश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:22 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा वाले शहरी सहकारी बैंकों (UCB) को कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार के लिए 01 अप्रैल, 2023 तक एक मुख्य अनुपालन अधिकारी (CCO) नियुक्त करने के लिए कहा है। इन बैंकों को टियर -4 संस्थाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

RBI ने टियर -3 बैंकों को  1,000 करोड़ रुपये से अधिक और 10,000 करोड़ रुपये से कम जमा वाले बैंकों को CCO नियुक्त करने के लिए 01 अक्टूबर, 2023 तक का समय दिया है।
 
वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत, अनुपालन निदेशकों और बोर्ड की लेखा परीक्षा समिति की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक है और एक वरिष्ठ अधिकारी को ‘अनुपालन अधिकारी’ के रूप में नामित किया गया है।
 
आरबीआई ने यूसीबी के मुख्य कार्यकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि यह निर्देश निदेशक मंडल की अगली बैठक में सूचना के लिए रखा जाना चाहिए। आरबीआई ने कहा कि उन्हें समयबद्ध तरीके से बोर्ड की देखरेख में कार्यान्वयन रणनीति तैयार करनी चाहिए।
 
आरबीआई ने कहा कि सीसीओ के पास प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) और / या बोर्ड / बोर्ड समिति को सीधे रिपोर्टिंग लाइनें होंगी। यदि सीसीओ एमडी और सीईओ को रिपोर्ट करता है, तो बोर्ड या उसका पैनल एमडी और सीईओ सहित वरिष्ठ प्रबंधन की उपस्थिति के बिना, एक-एक आधार पर त्रैमासिक अंतराल पर सीसीओ से मुलाकात करेगा।
 
अनुपालन प्रमुख का व्यावसायिक वर्टिकल के साथ कोई रिपोर्टिंग संबंध नहीं होगा। इसके अलावा, बोर्ड या उसकी समिति सीसीओ के प्रदर्शन मूल्यांकन की समीक्षा करेगी।

First Published : September 20, 2022 | 9:38 AM IST